Chitta Ve Review: नशे की दुनिया से रूबरू करवाती है 'चिट्टा वे', दलजीत कौर ने किया कमाल
- नशे की दुनिया से रूबरू करवाती है 'चिट्टा वे'
- दलजीत कौर ने किया कमाल
वेब सीरीज: चिट्टा वे
प्रमुख स्टारकास्ट: दलजीत कौर, अहम शर्मा, अमन जेटली, विकी आहूजा , प्रदीप जहांगीर, आदेश चौधरी और मुकेश अग्रहरि
ओटीटी प्लेटफॉर्म: अतरंगी
कुल एपिसोड्स: 8
रेटिंग्स: 4 स्टार्स
डायरेक्टर: राजीव
जैसे ही पंजाब या फिर ड्रग्स की बात होती है तो जेहन में पहली फिल्म शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की 'उड़ता पंजाब' आती है. हालांकि 'चिट्टा वे' देखने के बाद अब आप इस सीरीज को भी भूल नहीं पाएंगे.बात इस सीरीज की कहानी की करें तो मनप्रीत (दलजीत कौर), एक बेहद भोली और प्रताड़ित महिला, को गर्भवती न हो पाने के कारण काफी परेशान किया जाता है. एक बेहतर जीवन के लिए बेताब, वह तरन (अहम शर्मा) के बहकावे में आ जाती है, जो उसे एक उज्जवल भविष्य का वादा करता है. हालाँकि, वह जल्द ही खुद को एक खतरनाक ड्रग की दुनिया में फँसा हुआ पाती है, जहाँ सब कुछ उसके नियंत्रण से बाहर हो जाता है.
दलजीत कौर एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं और एक बार फिर से ये बात उन्होंने साबित की है. दलजीत ने सीन्स के हिसाब से खुद को जैसे बदला है वो काबिल-ए-तारीफ है. वहीं अहम शर्मा, अमन जेटली, विकी आहूजा , प्रदीप जहांगीर, आदेश चौधरी और मुकेश अग्रहरि का भी काम सटीक है. सीरीज में कई कई मौकों पर ऐसा देखने को मिलता है जो एक बार के लिए यकीन करना मुश्किल सा लगता है लेकिन फिर समझ आता है कि नशे की लत क्या क्या करवा सकती है.
सीरीज तकनीति तौर पर ठीक है. कुछ बहुत हटकर या अलग नहीं है लेकिन कुछ ऐसा भी नहीं है जो काफी खटकता हो. सीरीज का बैकग्राउंड स्कोर बेहतर हो सकता था लेकिन म्यूजिक अच्छा है, जो कहानी को आगे बढ़ाने में दम भरता है. वहीं कैमरा वर्क भी क्रिस्प है.
हमारी तरफ से इस सीरीज को चार स्टार और ये सीरीज आपको परिवार के साथ देखनी चाहिए, जिस में बच्चे भी शामिल रहें, ताकि समझाइश मिल सके कि नशे से दूर रहना कितना जरूरी है और कैसे कई बार लोग आपको नशे के जाल में फंसा लेते हैं.